Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshसंघ की रणनीति के चलते मुसलमान भाजपा से दूर हो रहे :मौलाना...

संघ की रणनीति के चलते मुसलमान भाजपा से दूर हो रहे :मौलाना कल्बे जव्वाद

संघ की रणनीति के चलते मुसलमान भाजपा से दूर हो रहे :मौलाना कल्बे जव्वाद
लखनऊ।मजलिस उलमा-ए-हिंद के महासचिव व इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर राष्टï्रीय स्वयंसेवक संघ के बहाने निशाना साधा है। मौलाना ने कहा कि संघ की रणनीति के चलते मुसलमान भाजपा से दूर हो रहे हैं। इसी के साथ मौलाना ने भाजपा नेताओं के भड़काऊ भाषणों पर भी नाराजगी जताते हुए भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं की निंदा की। मौलाना ने मदरसों में ड्रेस को लेकर बयान देने वाले मंत्री का नाम लिये बिना कहा कि कुछ लोग ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनसे फायदे के बजाए नुकसान हो रहा है।
आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज में नमाजियों को खिताब करते हुए मौलाना ने भाजपा के भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं की कड़ी निंदा की। मौलाना ने कहा कि संघ के राष्टï्रीय मुस्लिम मंच नामक संगठन के जिम्मेदारों ने संगठन में कुछ बेईमानों को शामिल कर लिया है, जो मुसलमानों को करीब करने के बजाए दूर करने का काम कर रहे हैं। इनसे मंच के जिम्मेदारों और शामिल किये गये बेईमान नेताओं को तो निजी लाभ पहुंच रहा है, लेकिन भाजपा को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के नेताओं के चलते पूर्ववर्ती सपा सरकार से जिस तरह शिया मुसलमान आजम खान की वजह से दूर हो गये थे, उसी तरह राष्टï्रीय मुस्लिम मंच के चलते शिया-सुन्नी दोनों भाजपा से दूर हो रहे हैं। मौलाना ने कहा कि भाजपा ऐसे लोगों को चेताए कि ऐसी बयानबाजी न करें, जिससे लाभ के बजाए नुकसान हो और ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल किया जाए, जिनका कौम और समाज में सम्मान हो। मौलाना ने कहा कि उनका बयान हमेशा तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता रहा है। पूर्व में उन्होंने नरेंद्र मोदी को नर कहा था, जिसकी पृष्ठïभूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह बयान था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान हमसे नजदीक होंगे तो हमसे प्यार करने लगेंगे। मौलाना ने कहा कि इस बयान की पृष्ठïभूमि में उन्होंने कहा था कि उनके नाम में नर लगा हुआ, इसलिए वह अपने बयान पर कायम रहेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular