MANNVAR RIZVI——————-
कोटेदार पर गंभीर आरोप लगा किया ब्लाक पर धरना प्रदर्शन
एडीओ और सिक्रेट्री के आश्वासन पर आन्दोलन स्थगित

गोरखपुर / पिपराईच थाना क्षेत्र के ग्राम आराजी बनकट के कोटेदार पर दबंई,पात्रों का अन्त्योदय राशन कार्ड धारको का नाम काटकर अपने बेटे सहित अपात्रों के नाम से राशन कार्ड बनवाने , मनमानी कोटे की दुकान खोलनें , घटतौली आदि कई गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार को पिपराईच ब्लाक मुख्यालय परउपभोक्ताओं ने धरना प्रदर्शन दिया और साथ ही साथ लोगो ने बताया की कोटेदार के बिरूद्ध लगाये गये आरोपों का जांच कराकर दोषी का दुकान निरस्त करे , तथा आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज करानें की मांग भी की और एडीओ और गाँव के सिक्रेट्रि के आश्वावन पर एक घंटे बाद आन्दोलन स्थगित किया गया ।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव का कोटेदार 20 सालो से कोटेदारी कर रहा है तथा धनबली ही नही दबंग भी है । हर महिने मनमानी दुकान खोलता है और पात्रो को राशन तेल नही देता है । जिसे देता भी है उसमे घटतौली कर अधिक दाम भी लेता है ।
क्षेत्र के अधिकांश कोटेदारो का हाल एक जैसा है लेकिन हमारे गांव का मनबढ़ कोटेदार मनमानी का करने पर गरीबों की पीटाई भी कर देता है जिससे जिम्मेदारों से शिकायत करने पर कोटेदार का ही पक्ष लेते है और हमी लोगो के ऊपर आरोप भी लगा दिया जाता है ।
जिससे नराज ग्रामीणों ने आज धरना प्रदर्शन करने पिपराईच ब्लाक पर पहुँच गये जिसमे मुख्यतः दिलीप राजभर, टिकोरी ,मोतीलाल ,बृजेश गीता देवी , कुसमावती , रामप्रीत , रामाकांत , शारदा देवी , रीमा देवी , मुन्नी देवी ,आदि सैकड़ो उपभोक्ता मौजूद रहे ।
———————————————————————————————————————
अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है