कूड़ा फेकने से मना करना पडोसी को पडा महंगा
महिला ने घर मे घुस कर मां बेटी की जमकर की पिटाई मामला पहुचा थाने ।
पीजीआई कोतवाली के वृन्दावन सेक्टर 5 का मामला ।
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली छेत्र मे घर के सामने कूडा फेकने से मना करने पर ,पडोसी महिला ने घर मे घुस कर मां बेटी की जमकर पीटा ,शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जब मदद के लिए पहुचे,तो आरोपी महिला मौके से भाग निकली। पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार रायवरेली रोड पर स्थित वृन्दावन योजना के सेक्टर 5 रामटोला निवासी मंजू देवी पत्नी शिव सिंह तीन बच्चों के साथ रहती है ,इनके पति शिव सिंह एक निजी कम्पनी के कर्मचारी है जो कि आफिस के काम से आये दिन बाहर रहते है, घटना मंगलवार दोपहर की है, घर के सामने रहने वाली महिला कलावती पति का नाम बाबूलाल ने अपने घर का कूड़ा मंजू के गेट के सामने सडक पर डाल दिया ,तो मंजू देवी ने कहा कि गेट के सामने कूड़ा डालना ठीक नही है, इतना कहते ही कलावती आग बबूला होकर अपनी बेटी रेनू के साथ मंजू देवी के घर मे घुसकर मंजू की पिटाई कर दी, मंजू के शोर मचाने पर कालोनी के लोग पहुचे, आरोपी महिला धमकी देते हुए भाग गयी । मंजू ने डायल 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी, जब तक पुलिस मौके पर पहुचती उससे पहले आरोपी महिला अपने घर मे ताला बन्द कर फरार हो गयी , पीडिता मंजू देवी ने थाने पहुच कर दबंग महिला के नाम तहरीर दी।
संवादाता पीजीआई