मोहनलालगंज, लखनऊ। एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ की आज विशेष बैठक आहुत की गयी। कार्यकारिणी से यह मुद्दा पास हुआ की प्रशासन का घेराव करना है। मूल वेतन के एरियर के भुगतान में टालमटोल की रवैया परेशान है। एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ बुधवार को बरामदे में तीन बजे से पांच ब जे धरना देगें। इसके हफ्ते के बाद पूरे दिन का धरना चलेगा। अगर फिर प्रशासन नहीं माना तो तीन दिन के लिए उपवास पर संघ जायेगा।

इसके बाद संघ एक विशाल रैली निकालेंगे। वहीं संघ ने एक विशाल आम सभा करके कर्मचारियों से सहमति से कार्यवाही करेंगे अध्यक्ष सतीश कुमार मिश्र एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ महामंत्री राम कुमार सिन्हा ने बैठक और घेराव में मुख्य रूप से जितेंद्र यादव, रामकुमार, राम लखन, उमेश श्रीवास्तव, संगीता मिश्रा, सुनीता सिंह, सावित्री सिंह, भगवती प्रसाद सहित अन्य बहुत से कर्मचारी नेता आज अपर निदेशक के घेराव में शामिल हुए पहले घर आओ फाइनेंस विभाग के हरेंद्र श्रीवास्तव का किया गया घेराव जोरदार हुआ अपर निदेशक महोदय ने आदेश किया कि आगामी सोमवार को चतुर्थ श्रेणी का एरियर का भुगतान हो जाएगा उसके बाद धीरे-धीरे अन्य कर्मचारियों का एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा धन्यवाद साथियों आप लोगों के सहयोग के लिए बहुत-बहुत महासंघ आभारी रहेगा।

मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे