स्कूली बच्चों ने खेली फूलों की होली
कानपुर महानगर। होली का रंग कानपुर वासियों के सिर पर चढकर बोलने लगा है। स्कूल कालेजो के साथ शिक्षिण संस्थानो में छात्र-छात्राये ही नही बल्कि शिक्षिक-शिक्षिकाये भी होली के रंग में रंगे नजर आ रहे है।
बर्रा के गुंजन बिहार स्थित मदर्स प्राइ्रड पब्लिक सकूल में यूकेजी व एलकेजी के नन्हे मुन्हे बच्चों ने भी आपस में फूलो की होली खेली। विधालय के निदेशक विजय कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य आरबी गुप्ता ने बच्चो के साथ रहकर उनका उत्साह बढाया तथा होली पर्व के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षिकाओं में सुनीता श्रीवास्तव ने होलिका दहन से जुडे इतिहास के बारे में बताया तथा शिक्षक संदीप राठौर ने सभी बच्चों को रंगो का ज्ञान करवाया। कार्यक्रम में अनिका अरनब, कार्तिक, यश, महक, यसिका मिश्रा आदि मौजूद रहे।
स्वरूप नगर स्थित आईएनआईएफडी में फैशन की छात्राओ ने जबकर होली खेली, इस होली उत्वस का शुभारम्भ विनय बहल ने किया। सभी संकाय के डिजाइनर रंगीन परिधानो से सुसजिज्जत कोकर शामिल हुए, होली के संगीत पर नृत्य किया। सभी छात्राओं ने एक दूसरे के उपर रंग व गुलाल लगाकर होली की बधाईया दी साथ ही डिजाइनरों ने होली पर्व पर विभिन्न प्रकार के पोस्टरों का भी निर्माण किया जिमसें उनके डिजाइन की कला दृष्टिगोचर हो रही थी। इस अवसर पर केपी मिश्र, नीतिका बहल, मो0 अकरम सिददकी, विजय अरोडा, अनुश्री, अंकिता, प्रशाली, विनीता व सरगमन आदि मौजूद रहे।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट